-
Advertisement
Indian Army में नौकरी का बेहतर मौका : यहां जानें आवेदन से जुड़ी हर जानकारी
> सोल्जर जनरल ड्यूटी
> सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल
> सोल्जर ट्रेड्समैन
> सोल्जर टेक्निकल
> सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट
> सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल
सोल्जर जनरल ड्यूटी के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा : 10वीं पास होना अनिवार्य / 21 वर्ष अधिकतम आयु
सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा : 12वीं पास, अधिकतम आयु 23 साल
इसके अलावा सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों पर 10वी-12वीं पास उम्मीदवार मान्य हैं।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। विभिन्न राज्यों में सेना की ओर से रैली का आयोजन अलग-अलग तारीख को होगा।
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 जून 2020
हरियाणा- (ARO Charkhi Dadri Rally 2020)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 16 जून 2020 से 30 जुलाई 2020 तक सकेंगे
रैली की तारीख – 1 जुलाई 2020 से लेकर 14 जुलाई 2020 तक
पंजाब – (ARO Patiala Rally 2020)
आवेदन की तारीख – 2 जून 2020 से लेकर 16 जुलाई 2020 तक
एडमिट कार्ड की तारीख – 17 जुलाई 2020 से 26 जुलाई 2020 तक
रैली की तारीख – 1 अगस्त 2020 से लेकर 16 अगस्त 2020 तक