-
Advertisement
शिवखोड़ी बस हमला : आतंकियों की तलाश तेज, इंडियन आर्मी ने घेरा जंगल
Terror Attack on Bus in Shivkhori : जम्मू-कश्मीर। शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादी हमला करने वाले आतंकियों की तलाश इंडियन आर्मी ने तेज कर दी है। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ की 11 टीमों ने रियासी जंगल को घेर लिया है। जहां आतंकियों को पकड़ने के लिए कमांडों उतारे गए हैं वहीं ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
रियासी जंगल की ओर भाग गए थे आतंकी
गौर हो. रविवार को जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने हमले का शिकार बनाया था। जहां, आतंकी हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 41 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद आतंकी रियासी जंगल की ओर भाग गए थे। अब इस जंगल में ही यह खोज अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ, जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी कमांडर रेयाज अहमद डार के वर्कर नेटवर्क से छह किलो के दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान एके-47 राइफल, एके-47 राउंड, पिस्तौल और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।