-
Advertisement
रामपुर में 18 से होगी आर्मी के इन पदों पर भर्ती, एडमिट कार्ड हुए जारी
शिमला। इंडियन आर्मी (Indian Army) अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत 18 से 24 नवंबर तक रामपुर बुशहर के प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी में भर्ती रैली आयोजित करेगी। ये भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए होगी। शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Govt Job) पाने का यह बेहतरीन मौका है।
एडमिट कार्ड हुए जारी
ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card Sent) उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जारी हो गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड (Download) करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती कार्यालय शिमला में हेल्पलाइन नंबर 0177-2652804 पर संपर्क करें।
साथ में लाएं ये जरूरी दस्तावेज
सभी उम्मीदवारों से यह अनुरोध है कि वे रैती मैदान में दी गई तारीख पर सुबह 4 बजे पहुंचें। साथ मे एडमिट कार्ड की कलर कॉपी बिना फोल्ड किये हुए लायें। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ 10वीं एवं 12वीं पास की मार्कशीट (10th, 12th Class Marksheet), मूल निवास स्थायी प्रमाणपत्र (Bonafide / Himachali Certificate) डोगरा, माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Certificate) जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate) केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन जारी किया हुआ लाएं। साथ में उम्मीदवारों को एफिडेविट (भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार) 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र (NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेलकूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरूर लेकर आएं। एडमिट कार्ड प्रवेश द्वार पर बारकोड रीडर से स्कैन किया जाएगा।
यह भी पढ़े:जेबीटी अध्यापकों के 60 पदों के लिए काउंसलिंग 20 से, देखें डिटेल
ड्रग टेस्ट होगा
सभी उम्मीदवार दवा परीक्षण (Drugs Test) के लिए बाध्य रहेंगे। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करना मना है। कोई युवा इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सेना में भर्ती निशुल्क है, ये प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी और काबिलियत पर निर्भर है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।