-
Advertisement
भारतीय नागरिक ने पैसेंजर पर किया पेशाब दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
फ्लाइट (Flight) के दौरान पेशाब (Urin) करने के केस रुक नहीं रहे हैं। अब एक और ताजा मामले में एक पैसेंजर ने अपने सहयात्री ( Passenger urinates on fellow passenger) पर पेशाब कर दिया। दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर इस आरोप में भारतीय नागरिक (Indian citizen) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। उस पर आरोप है कि अमेरिकन एयरलाइंस (American airlines) की फ्लाइट से न्यूयॉर्क (Newyork) से दिल्ली के लिए यात्रा करते समय उसने सहयात्री पर पेशाब किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवार रात की घटना, पी रखी थी शराब
ये घटना रविवार रात की है और अमेरिकन एयरलाइंस की फलाइट एए 292 में हुई थी। जहाज के उतरते ही सीआईएसएफ के जवानों से उसे गिरफतार कर लिया। बताया गया है कि उसने शराब पी रखी थी।
मार्च में भी आया था एक ऐसा ही केस
इस साल मार्च के महीने में भी एक ऐसा ही केस आया था। तब भी न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक पैसेंजर ने पेशाब कर दिया था जो दूसरे पैसेंजर तक चला गया। अमेरिकन एयरलाइंस की शिकायत में तब आरोप अमेरिका से नई दिल्ली आ रही इस फ्लाइट में 20 साल के युवक पर लगा था। ये युवक अमेरिका में स्टडी कर रहा था। हालांकि इस युवक द्वारा माफी मांगे जाने के बाद शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी।
कई बार हुए हैं फ्लाइट के दौरान ऐसे हादसे
हवाई जहाजों में चलती फ्लाइट के दौरान पेशाब करने के हादसे कई बार हो चुके हैं। मार्च में हुए हादसे में जिस समय आरोपी युवक ने पेशाब किया उस समय वो सोया हुआ था। ज्यादा दूरी की फ्लाइट में कई बार ऐसा हो सकता है क्योंकि कुछ लोगों के साथ सोते हुए ही पेशाब करने की प्रॉब्लम रहती है। लेकिन कई मर्तबा तो जागते हुए जानबूझकर ऐसा करने की शर्मनाक और बेहद अजीब घटनाएं भी दूसरे देशों में हुई हैं।