-
Advertisement
एशियन गेम्स के लिए चीन पहुंची टीम इंडिया, गोल्ड के लिए जीतने हैं 3 मैच
हांग्झू। अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को दो चुनौतियों से निटपना होगा। एक ओर जहां 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में सीनियर टीम को विश्व विजेता बनने के लिए संघर्ष करना होगा, वहीं 3 अक्टूबर से भारत की जूनियर क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में गोल्ड के लिए खेलेगी। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ करेगी।
टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को
एशियन गेम्स 2023 के लिए गई भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। इस इवेंट के लिए भारतीय टीम एशियन विलेज (Asian Village) पहुंची गई है जिसकी फोटोज सामने आईं हैं। सभी मैचों का आधिकारिक टी20 इंटरनेशनल दर्जा होगा। फाइनल सात अक्टूबर को खेला जाएगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर वर्ल्ड कप के शुरु होने के एक दिन बाद होगा।
Our Men’s Cricket Team has arrived at the Athlete’s Village! 🏏
They will be in action starting 3rd October in the Quarter Finals.
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 | @BCCI | #Cricket pic.twitter.com/loaiX4gJSp
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 1, 2023
तीन मैच जीतते ही मिलेगा गोल्ड मेडल
अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें 5 दिन में तीन मैच खेलने होंगे – 3 अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) – खेलना पड़ेगा। पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टर फाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा, क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे वर्ल्ड कप में होंगी।
यह भी पढ़े:21 साल बाद भारत को गोल्फ में मिला सिल्वर, अदिति ने रचा इतिहास
भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप।