-
Advertisement
IND vs SL : टी20 सीरीज और वनडे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया पहुंची श्रीलंका
IND vs SL Matches : टीम इंडिया (Indian Cricket Team) अपने अगले अभियान के लिए श्रीलंका (sri Lanka) पहुंच चुकी है। टीम यहां श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अपना दमखम दिखाएगी। वहीं इसके बाद टीम वनडे मुकाबले (ODI <atches) भी खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। वहीं, टीम के रवाना होने के पहले टी20 सीरीज और वनडे मुकाबलों के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम और कप्तानों का भी ऐलान किया है।
🗣️ A happy and secure dressing room is a winning dressing room: #TeamIndia Head Coach @GautamGambhir#SLvIND pic.twitter.com/ZJnNuUuWNY
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
गिल दोनों मुकाबलों के लिए उपकप्तान
आपको बता दें, जहां पहले टी20 के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने के लिए बातें सामने आ रही थी वहीं चयनकर्ताओं ने सूर्य कुमार यादव पर यकीन जताया। वहीं, जिम्बाबे के खिलाफ बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) पर उपकप्तानी के लिए चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। गिल, वनडे और टी20 (ODI and T20) दोनों ही मुकाबलों में टीम के उपकप्तान होंगे।
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
इस दिन होंगे भारत बनाम श्रीलंका टी20 मुकाबले
27 जुलाई – पहला टी20 (पल्लेकेले)
28 जुलाई – दूसरा टी20 (पल्लेकेले)
30 जुलाई – तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
वनडे मैचों के लिए भारत बनाम श्रीलंका का शेड्यूल
2 अगस्त – पहला वनडे (कोलंबो)
4 अगस्त – दूसरा वनडे (कोलंबो)
7 अगस्त – तीसरा वनडे (कोलंबो)
टी20 प्लेइंग एलेवेन : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे प्लेइंग एलेवेन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।