-
Advertisement
Cannes 2024: कांस में पहली बार इंडियन फिल्म को सम्मान, पायल कपाड़िया ने रचा इतिहास
Payal Kapadia: नेशनल डेस्क। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) के आखिरी दिन आयोजित पुरस्कार समारोह में भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ (Film All We Imagine as Light) का जलवा देखने को मिला। पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) की फीचर फिल्म ने फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड जीता है। अनसूया सेनगुप्ता के बाद अब पायल कपाड़िया ने कांस 2024 में भारत का नाम चमकाया। आपको बता दें कि ग्रैंड प्रिक्स, पाल्मे डी’ अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है।
पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने 23 मई की रात कान्स 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर किया। 30 सालों के कॉम्पटीशन के बाद ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म (Indian Film) बन गई। ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फिल्म कर निर्देशन पायल कपाड़िया ने किया है। इस फिल्म का लेखन भी पायल ने ही किया है। जबकि इसका निर्माण थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है।
यह भी पढ़े:Ajay Devgn: बाजीराव सिंघम जा पहुंचे हैं J&K,अबकी मर्तबा Singham Again में घाटी का मिला है ट्रांसफर!
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है जो मलियाली हैं और मुंबई में रहती हैं। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही हैं। साथ ही फिल्म में पार्वती नाम की एक और महिला की भी कहानी दिखाई गई है। पायल कपाड़िया की इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ में कनी कुश्रुती, दिव्या प्रभा, छाया कदम और हृदयु हारून मुख्य भूमिका में हैं।