-
Advertisement
गेनब्रिज एलपीजीए में अच्छे प्रदर्शन करने से चूकी भारतीय गोल्फर अदिति
बोका रियो। गेनब्रिज एलपीजीए (Gainbridge LPGA) में अदिति अशोक अपने बेहतर प्रदर्शन से चूक गईं। उन्होंने पहले दिन 6-अंडर 66 के बाद दूसरे दिन 72 के बराबर सेडेट कार्ड बनाया। रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन दिन की शुरुआत करते हुए अदिति (Aditi ) फिसलकर पांचवें स्थान पर आ गईं, क्योंकि डेनिएल किंग (68) ने लिडिया (70) के साथ 11-अंडर की बढ़त बना ली। अदिति ने दूसरे और सातवें हॉल में बोगी की। वहीं, पांचवें और आठवें होल में बर्डी (Birdie) की, जिससे उन्होंने पूरे बैक नौ को पार किया। 2022 में अदिति की यह पहली शुरुआत है और एक अच्छा अंत और ऐसे प्रदर्शन करते रहने से उन्हें एलपीजीए पर एक अच्छा सीजन बनाने में मदद मिलेगी। दूसरी ओर, एलपीजीए में डेब्यू (Debut) करने वाली निष्ठा मदान (Nishtha Madan) 77-80 के राउंड के साथ जल्दी बाहर हो गईं, क्योंकि उनको विरोधी खिलाड़ी ने दूसरे दौर में 2-अंडर 70 के लिए चार बर्डी लगाई, जबकि कांग ने एक बोगी के खिलाफ पांच बर्डी लगाई।
….आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page