-
Advertisement
डोपिंग पॉजिटिव आई ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, मिली बड़ी सजा
एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) (Athletics Integrity Unit) (AIU) ने प्रतिबंधित स्टेरॉयाड जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद शीर्ष भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। कमलप्रीत कौर (26) डिस्कस थ्रो में भारत की टॉप खिलाड़ियों में से एक है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः शिमला के पीयूष ने पैरा- टेबल टेनिस स्पर्धा में जीता दूसरी बार कांस्य
कमलप्रीत कौर को ये सजा मिलना देश के लिए बड़ा झटका है। जानकारी के अनुसार, दोषी पाए जाने पर कमलप्रीत चार साल तक के लिए निलंबित हो सकती हैं। विश्व एथलेटिक्स (शासी निकाय) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटक अकाउंट @aiu_athletics पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा एआईयू ने भारत की चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टैनोजोलोल) की शरीर में मौजूदगी/उपयोग के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह पदार्थ विश्वएथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कमलप्रीत को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
The AIU has provisionally suspended discus thrower Kamalpreet Kaur of India for the Presence/Use of a Prohibited Substance (Stanozolol), a breach of the@WorldAthletics Anti-Doping Rules.
👁️⬇️https://t.co/opInfkVlnV#AIUNews pic.twitter.com/WGrgYDlY5k— Athletics Integrity Unit (@aiu_athletics) May 4, 2022
बता दें कि एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है और विश्व एथलेटिक्स किसी भी खिलाड़ी को डोपिंग से जुड़े मामले की सुनवाई पूरी होने तक अस्थायी रूप से निलंबित रखता है। गौरतलब है कि नेशनल रिकार्डधारी कमलप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो में भारत के लिए ओलंपिक खेलों में भी खेल चुकी हैं और वे छठे स्थान पर रही थीं।