-
Advertisement
पाकिस्तान को दूसरी बार धूल चट्टाने के लिए खूब पसीना बहा रहे इंडियन खिलाड़ी
एशिया कप में सुपर चार के लिए सभी टीमें निश्चित हो चुकी हैं। भारत अब रविवार को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगा। इस मैच से पहले भारत के खिलाड़ियों अभ्यास के लिए खूब पसीना बहाया है। इस टूर्नामेंट दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं। पहले भारत की टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। पिछले मैच में इंडिया टीम को जिताने वाले रविंद्र जडेजा चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर अक्षर पटेल को लिया गया है। उधर पाकिस्तान की टीम ने हांगकांग पर बड़ी जीत हासिल कर ली है और पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से लय में दिख रही है।
यह भी पढ़ें- 17 साल बाद पाकिस्तान में दमखम दिखाएगी इंग्लैंड की टीम
ऐसे में पाकिस्तान की टीम को शिकस्त देना भारत की टीम के लिए आसान नहीं होगा, बल्कि एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। वहीं पहले मैच की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों में आत्मविश्वास झलकता हुआ नजर आ रहा है। भारत की दिग्गज टीम पाकिस्तान को दूसरी बार भी हराने के पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम जैसे ही सुपर चार में पहुंची तो भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ मस्ती भी की थी। वहीं तुरंत इसके बाद नेट्स में जाकर खूब अभ्यास किया और पसीना भी बहाया। भारतीय टीम ने अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए काम किया है और दोबारा अपनी लय हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए मैच से पहले इंडियन टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा ने काफी देर तक चर्चा की। पहले मैच में जब इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ी थीं, तो उनमें कांटे की टक्कर हुई थी। अब जडेजा बाहर गए हैं तो भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए एक रणनीति को बनाना होगा। वहीं इस दौरान विराट कोहली ने भी जमकर अभ्यास किया है।
हालांकि विराट कोहली काफी अरसे से मैच जिताऊ पारी नहीं खेल सके हैं मगर आने वाले मैंचों में उनसे एक बड़ी उम्मीद है। वहीं ऋषभ ने भी खूब प्रैक्टिस की है। यदि हार्दिक पांड्या टीम में वापस आते हैं तो उन्हें बाहर जाना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में वह टीम के हिस्सा नहीं थे। हांगकांग के खिलाफ पांड्या को आराम दिया गया था और पंत टीम में शामिल हुए थे। वहीं सूर्या कुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जमकर अभ्यास भी किया। वहीं पाकिस्तान मैच के खिलाफ सूर्याकुमार जल्दी ही आऊट हो गए थे। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी जमकर पसीना बहाया है।
हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत को एक बड़ी जीत दिलवाई थी। रविचंद्रन अश्विन को इस टूर्नामेंट में अब तक मौका नहीं मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने जमकर अभ्यास किया। युजवेंद्र चहल दोनों मैचों में विकेट नहीं ले पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका दिया जा सकता है। रवि बिश्नोई को भी इस टूर्नामेंट में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। दोनों मैचों में चहल और जडेजा ही स्पिन गेंदबाज थे। अब जडेजा के बाहर जाने पर बिश्नोई को मौका मिल सकता है। हालांकि इसकी उम्मीद कम है, क्योंकि इससे भारत की बल्लेबाजी कमजोर होगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। इससे यह साफ हो चुका है कि कार्तिक ही पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपिंग करेंगे। ऐसे में ऋषभ पंत को टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल है।