-
Advertisement
कहीं आप इन #Trains में सफर करने की तैयारी तो नहीं कर रहें, पहले देख लें सूची
भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने कोहरे (Fog)के चलते देश के कई हिस्सों में काफी संख्या में ट्रेनों (Trains)को रद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही कई ट्रनों के समय में भी बदलाव किया गया है। ये व्यवस्था 31 जनवरी 2021 तक लागू रहेगी। इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद रहेंगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4,7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार को गुरुवार को रद रहेंगी।
भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया है। इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद रहेगी। इसी तरह कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद रहेगी। पंजाब की तरफ जाने वाली कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिन्हें किसान आंदोलन के कारण रद किया गया है। इनमें अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन संख्या 05212) को रद (Cancel)कर दिया है। ये ट्रेन अमृतसर (Amritsar)से 13 दिसंबर को रवाना होने वाली थी। इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन संख्या 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन संख्या 04651) को रद किया गया है।