-
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच कल
नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप (Under 19 World Cup) में शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारत ने एक बार फिर कोरोना (Corona) के झटके के बावजूद जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। यश ढुल की अगवाई वाली टीम ने शनिवार को विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी। शनिवार का मुकाबला भारत का लगातार चौथा आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल (Final) होगा, जहां वे देश के इतिहास में पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए उतरेंगे। हालांकि, इस सीजन में भारतीय टीम (Indian Team) के लिए यात्रा आसान नहीं रही, क्योंकि वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे और एक समय तो उन्हें एक फिट ग्यारह खिलाड़ी लेने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा।
यह भी पढ़ें:एएफसी महिला एशियाई कप: फिलीपींस को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा कोरिया
अब भारतीय टीम पहले से ज्यादा फिट और मजबूत हुई है। भारत (India) ने दिखाया कि उनके पास कितने शानदार खिलाड़ी थे, क्योंकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 55.60 के बेहतर औसत से 278 रन बनाए, जिसमें ग्रुप चरण में युगांडा के खिलाफ 144 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। दूसरी ओर, बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल (Spinner Vicky Ostwal) 10.75 की औसत से 12 विकेट लेकर टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओस्तवाल ने इस प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5.28 के अपने सर्वश्रेष्ठ विकेट लिए थे। इस बीच, ऑलराउंडर राज अंगद बावा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए जबरदस्त खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 217 रन बनाए हैं, जिसमें युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी शामिल है और 29.75 की औसत से चार विकेट भी लिए हैं।
….आईएएनएस