-
Advertisement
महंगाई रोकने नेपाल से टमाटर और अफ्रीका से दाल खरीदेगी सरकार
नई दिल्ली। भारत सरकार देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को रोकने के लिए नेपाल से टमाटर और अफ्रीका से दाल खरीदेगी। दोनों देशों से सरकार ने डील की है। नेपाली टमाटर (Tomato From Nepal) की खेप सबसे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में आएगी। सरकार को उम्मीद है कि इससे टमाटर की कीमतों में गिरावट आएगी।
नेपाल में टमाटर का भाव 10 रुपए से भी कम
भारत में बारिश की वजह से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है। इससे टमाटर बहुत महंगा हो गया है। 20 से 30 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 120 से 160 रुपये किलो बिक रहा है। सप्लाई में कमी आने की वजह से टमाटर की आवक में कमी आई है। नेपाल से टमाटर के आयात होने पर कीमतों में सुधार आ सकता है। भारत में जून के आखिरी हफ्ते से टमाटर महंगा है, जबकि नेपाल में डेढ़ महीने पहले कीमत कम होने की वजह से किसानों ने 70000 किलो टमाटर सड़कों पर फेंक दिया था। उस समय नेपाल में होलसेल मार्केट में टमाटर 10 रुपये किलो से भी सस्ता हो गया था।
50 हजार टन चीनी भेजने का अनुरोध किया है
नेपाल से सिर्फ टमाटर ही नहीं, बल्कि मटर और हरी मिर्च के निर्यात करने की भी बात चल रही है। टमाटर निर्यात करने के बदले नेपाल ने भारत से चावल और चीनी (Rice And Sugar) भेजने की मांग की है। भारत सरकार ने हाल ही में गैर- बासमती चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया था, जिससे नेपाल में चावल की कीमतें काफी बढ़ गईं। नेपाल ने भारत से 1 लाख टन चावल, 10 लाख टन धान और 50 हजार टन चीनी भेजने का अनुरोध किया है।
इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी
टमाटर की तरह अरहर दाल (Pigeon Pea) भी काफी महंगी हो गई है। दिल्ली सहित कई राज्यों में अरहर दाल 140 से 160 रुपये किलो बिक रही है। दाल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने 3 मार्च, 2023 से अरहर दाल पर 10 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी हटा दी है। ऐसे में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सरकार टमाटर की तरह दाल का भी आयात करेगी। इसके लिए भारत सरकार अफ्रीकन देश मोजाम्बिक से बातचीत कर रही है। कहा जा रहा है कि दाल के आयात को लेकर डील पक्की हो गई है। मोजाम्बिक 31 मार्च 2024 तक भारत में बिना किसी शर्त और प्रतिबंध के अरहर व उड़द दाल का आयात करेगा। खास बात यह है कि दालों के आयात को लेकर भारत और मोज़ाम्बिक (Mozambique) ने द्विपक्षीय एमओयू पर साइन भी किया है।