-
Advertisement
Archery World Cup: भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में तुर्की को दी मात
नेशनल डेस्क। साउथ कोरिया में चल रहे तीरंदाजी वर्ल्ड कप (Archery World Cup) में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट के कंपाउंड स्टेज-2 स्पर्धा के फाइनल में तुर्की (Turkey) को हराकर शनिवार को परनीत कौर, अदिति स्वामी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता। भारतीय तिकड़ी ने तुर्की की हेजन बुरुन, आयसे बेरा सुजर और बेगम की तिकड़ी को फाइनल मुकाबले में 232-226 से मात दी।
Fabulous start to the day folks ✨
India win GOLD medal in Compund Women Team event at Archery World Cup (Stage 2) in South Korea.
Trio of Jyothi, Aditi & Parneet beat Turkey 232-226 in Final. #Archery pic.twitter.com/K9dt6nW2Cv
— India_AllSports (@India_AllSports) May 25, 2024
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम परनीत कौर, अदिति स्वामी और ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तुर्की की चुनौती को ध्वस्त करते हुए बिना कोई मौका गंवाए गोल्ड मेडल जीता। फाइनल (Final) की शुरुआत काफी दिलचस्प रही। भारतीय तीरंदाजों ने पहले तीन तीरों पर तीन एक्स लगाए लेकिन अगले तीन प्रयासों में एक-एक अंक गंवा दिया। हालांकि उन्होंने पहला राउंड सिर्फ एक अंक से जीता। दूसरे राउंड में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच 10 और दो एक्स लगाए और विरोधी टीम पर चार अंकों की बढ़त बना ली। तुर्की ने भी आखिर में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया।