-
Advertisement
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 9 साल बाद टेस्ट मैच में मिली जीत
स्पोर्ट्स डेस्क। नवी मुंबई में खेले गए टेस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने इंग्लैंड की टीम को 347 रन से हरा दिया। यह महिला टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। मैच के तीसरे दिन जीत के लिए 479 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम(England team)दूसरी पारी में 131 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को 9 साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है।
428 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था
भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 428 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत से दीप्ति शर्मा, शुभा सतीश, यास्तिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिगेज ने अर्द्धशतक लगाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम महज 35.3 ओवर खेलकर 136 रन पर ही सिमट गई। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 186/6 के स्कोर पर घोषित की। मैच की चौथी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम सस्ते में सिमट गई।
दीप्ति ने बल्ले व गेंद से किया कमाल
दीप्ति ने पहली पारी में 113 गेंदों पर 67 रन बनाए। इस बीच उन्होंने स्नेह राणा के साथ मिलकर 92 रन की साझेदारी भी की। बल्ले से कमाल करने वाली दीप्ति ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 विकेट (5/7) लिए। वह इंग्लैंड खिलाफ दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला गेंदबाज बनी हैं।भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए। यह भारतीय महिला टीम का टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। हिमाचल की रेणुका सिंह ठाकुर ने मैच में एक विकेट हासिल किया।