-
Advertisement
स्पेन से हारकर भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप से हुई बाहर
स्पेन। एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम को क्रासओवर मैच में स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच जीतना हर हाल में जरूरी था, लेकिन टीम ने यह मौका गंवा दिया। हालांकि, ग्रुप मैच में भारतीय टीम को एक भी मुकाबलों में जीत हासिल नहीं हुई। भारतीय महिला हॉकी टीम विश्व कप के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी, जहां नीदरलैंड के एम्स्टेल्विन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 4-3 से मैच हराया था।
यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया को ब्रिटेन का वीजा मिला, राष्ट्रमंडल खेलों से पहले लेंगे प्रशिक्षण
इस तरह टीम इंडिया ग्रुप-बी में एक भी मैच नहीं जीत पाई। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच को 1-1 से ड्रॉ कर पाई थी। इसके बाद टीम इंडिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए स्पेस के खिलाफ क्रॉसओवर मैच खेलना था जो उसने गंवा दिया।
–आईएएनएस