-
Advertisement
एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे प्रदर्शनकारी पहलवान, खेल मंत्री से मांगा समय
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोले देश के शीर्ष पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से एशियाई खेलों में भाग लेने और तैयारियों के लिए डेढ़ महीने का समय मांगा है। चीन के हांग्जो में 3 महीने बाद एशियाई खेल (Asian Games) होने हैं।
अनुराग ठाकुर ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को एशिया ओलिंपिक परिषद (OCA) द्वारा निर्धारित 15 जुलाई की समय सीमा से पहले टीम चुनने को कहा है। गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले हैं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने 27 अप्रैल को बताया था कि तीन सदस्यीय एडहॉक समिति कुश्ती महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देख रही है। भारत का WFI जून के अंतिम सप्ताह में चयन परीक्षणों का आयोजन करेगा। हालांकि पहलवान ट्रायल्स के लिए तैयार होने के लिए कुछ और समय चाहते हैं।
इसलिए मांगा समय
साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के पति और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा हम चयन ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी तैयारी के लिए हमें कम से कम डेढ़ महीने की ट्रेनिंग की जरूरत है। प्रतियोगिता मोड़ में वापस आना पहलवानों के लिए एक कठिन काम होगा, क्योंकि कुछ पहलवानों ने पिछले साल सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है, जबकि कुछ अन्य ने आखिरी बार अगस्त, 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान मैट पर वापसी की थी। पहलवानों ने हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से नाम वापस ले लिया था, जबकि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भी विरोध के कारण अप्रैल में अपने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों से हटने का फैसला किया था।
अनुराग ठाकुर ने की थी अपील
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को अपील की थी कि एक महिला की अध्यक्षता वाली WFI आंतरिक शिकायत समिति के गठन सहित पहलवानों की मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने कल भी कहा था, हमारी प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ बहुत सकारात्मक बैठक हुई थी। वे जो भी मुद्दे उठाते हैं, हमने उन पर चर्चा की। हमने कहा है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी और WFI के चुनाव 30 जून तक होंगे। ठाकुर ने कहा कि हम चाहते हैं पहलवान मैट पर लौटें और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें।
यह भी पढ़े:आंदोलन को तगड़ा झटका: नौकरी पर डटे पहलवान, लेकिन आंदोलन से नहीं हटे