-
Advertisement
T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बुमराह-हर्षल की वापसी, शमी स्टैंडबाय पर
16 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप तमाम दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत की टीम भी इसमें हिस्सा लेने जा रही है। भारत के लोगों पर इस मैच के लिए भारतीय टीम पर काफी उम्मीदें टिकी हुई हैं। अभी हाल में ही दुबई में हुए एशिया कप टी20 मैच (Asia Cup T20 Match) में भारत जद्दोजहद के बाद भारत फाइनल में नहीं पहुंच सका। मगर ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर काफी सारी उम्मीदें हैं। अभी यह फाइनल नहीं हुआ था कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। आज इस सस्पेंस को बीसीसीआई (BCCI) ने तोड़ दिया है और इसमें परफार्म करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम एनाउंस कर दिए हैं। जी हां टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-महिलाओं को गिरफ्तार करने के बने हैं नियम, तोड़ने पर भरना पड़ता है जुर्माना
ऐसे में लग रहा है कि इस ट्राफी (Trophy) भारत की झोली में ही पड़ेगी। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए एक बहुत ही मजबूत टीम का सेलेक्शन किया है। इसके लिए रोहित शर्मा कप्तान होंगे। वहीं केएल राहुल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) , दीपक हुड्डा, आरपंत को विकेटकीपर, हार्दिक पांड्ेया, आर आश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह को चुना गया है। इसी के साथ स्टैंडबॉय खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद शम्मी, श्रेयस अय्यर रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को चुना गया है।
23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत-पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान को टी20 कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। पिछली बार यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2012 में पाकिस्तान पहली बार इस ग्लोबल टूर्नामेंट भारत को मात दी थी और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में भारत एक बार फिर भारत से बदला लेने उतरेगा। 23 अक्तूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। दूसरा मैच सिडनी में 27 अक्तूबर को भारत बनाम ग्रुप ए रनर अप के साथ होगा। 30 अक्तूबर को तीसरा मैच पर्थ में भारत और साउथ अफ्रीका का होगा। वहीं 2 नवंबर को एडिलेड में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। इसी प्रकार 6 नवंबर को मेलबर्न में भारत बनाम गुप बी रनर अप का मैच होगा।