-
Advertisement
बारिश ने टमाटर को किया लाल, हिमाचल में 70 रुपए किलो, हिम सोना की बढ़ी मांग
नई दिल्ली/ शिमला। इस साल बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि (Hailstorm) ने टमाटर (Tomato) को लाल कर दिया है। समूचे उत्तर भारत में जहां टमाटर 100 रुपए किलो से अधिक दाम पर बिक रहा है, वहीं हिमाचल में इसका होलसेल भाव (Wholesale Price) शिमला और सोलन में 70 रुपए प्रति किलो तक जा चुका है।
बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले एक महीने दाम में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। अभी केरल के एर्नाकुलम में टमाटर सबसे महंगा है। यहां दाम 113 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। करीब एक महा पहले शिमला (Shimla) में टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था। टमाटर के दामों में आई इस तेजी की वजह भारी बारिश है। बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे इसकी सप्लाई घट गई है।
55 प्रतिशत फसल खराब
इस बीच, सोलन (Solan) और सिरमौर का हिम सोना नाम से मशहूर टमाटर की डिमांड इन दिनों बहुत ज्यादा है। टमाटर के दाम बढ़ने से दोनों जिलों के किसानों को इस साल अच्छे भाव मिल रहे हैं। इससे उनके नुकसान की भरपाई भी हो रही है। प्रदेश में इस बार टमाटर की लगभग 55 फीसदी फसल ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई है। अब मौसम के निरंतर खराब रहने से जरूरी धूप नहीं लग पा रही। इससे बची-खुची फसल तैयार नहीं हो पा रही और मार्केट में बहुत कम टमाटर आ रहा है। यही वजह है कि टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं। सोलन जिले का टमाटर पूरे देश में मशहूर है। यहां से देश के कोने-कोने में टमाटर सप्लाई किया जाता है। इस बार राजस्थान से काफी ज्यादा डिमांड आ रही है।