-
Advertisement
Live Himachal Cabinet:औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना 2018 में होगा संशोधन
शिमला। दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमीश्नर के ऑफिस में एक विशेष अधिकारी का पद सृजित किया जा रहा है, इस बाबत आज की कैबिनेट (Himachal Cabinet) में इसे स्वीकृति प्रदान की जानी है। इसी तरह जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्मित स्किल डेवेल्पमेंट इंस्टीट्यूट के भवन को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफारमेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) को लीज पर देने की अनुमति प्रदान की जाएगी। ये भवन उस वक्त तक लीज पर दिया जा रहा है जब तक आईआईआईटी (IIIT) का अपना सलोह में भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक इस वक्त सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में शुरू हो गई है। आज की बैठक में श्रम एवं रोजगार विभाग में चल रही औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना 2018 (Industrial Skill Development Allowance Scheme) में संशोधन होना भी तय माना जा रहा है। इसी तरह लेबर लॉ नियम 2019 व पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित आइटम पर चर्चा होनी है।