-
Advertisement

इंजेक्शन लगते देख शख्स ने किया कुछ ऐसा, Video में दिखेगी Vaccination Centers की तैयारी
उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इंजेक्शन लगते देख एक शख्स भयभीत दिख रहा है। वीडियो इतना वायरल (Viral) हो रहा है कि इसे एक घंटे में ही लाखों लोगों ने देख लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पीपीई सूट (PPE suit) पहने चिकित्साकर्मी ने एक शख्स की बाजू पर जैसे ही सुई लगाई तो वह चीखे मारने लगा। वह इतना डरा हुआ दिख रहा है कि जिस कुर्सी पर बैठा था, उसी से फिसल गया। वहां खड़े लोगों ने उसे संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं रोक पाए।
Are our vaccination centres prepared for this? pic.twitter.com/208edXmKfZ
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 13, 2021
इसके बाद वह चीखे मारकर रोने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कमरे में मौजूद लोग उसकी मदद कर सकते थे, लेकिन वह उस पर हंस रहे हैं। हर्ष गोयनका ने लिखा है कि क्या हमारे टीकाकरण केंद्र (Vaccination Centers) इसके लिए तैयार हैं। इस पर बहुत सारे कामेंट्स आ रहे हैं। बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) ने भी लिखा है, यह मैं हूं।