-
Advertisement
कांगड़ा औद्योगिक क्षेत्र का औचक निरीक्षण
कांगड़ा। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) ने आज कांगड़ा औद्योगिक क्षेत्र (Kangra Industrial Area) का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए औद्योगिक निवेश नीति को लागू किया है। प्रदेश में ईज ऑफ डूंइंग बिजनेस (Ease of Doing Business) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिजिटाइजड कर दिया गया है और स्वयं प्रमाणन को भी प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी निवेश नीति के अंतर्गत लुभावने प्रोत्साहन उपलब्ध करवा रही है तथा प्रदेश को निवेश के लिए और अधिक आकर्षित एवं निवेश-मित्र बना रही है। इस दौरान उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने उद्योगपतियों की विभिन्न समस्याओं के हल के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।