-
Advertisement
#Himachal में हरियाणा के कुख्यात अपराधी ने Police पर की फायरिंग, मौके से फरार
नालागढ़। हिमाचल (Himachal) के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला की सीमा पर अपराधियों और पुलिस के बीच गोलीबारी (Firing) हुई है। यह अपराधी हरियाणा से भाग कर हिमाचल की सीमा में घुसे और बरोटीवाला स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में पहुंच गए। इसी दौरान हरियाणा पुलिस भी इनका पीछा करते हुए वहां पहुंची। अपने आप को खतरे में देखकर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौका देखकर अपराधी गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही हिमाचल के बरोटीवाला थाना की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #HPCrime :मंडी पुलिस ने हरियाणा से Arrest किया चरस तस्कर, कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
पुलिस थाना कालका के प्रबंधक एवं निरीक्षक दलीप कुमार ने पुलिस में दर्ज तहरीर में बताया कि हरियाणा के गांव पपलोहा जिला पंचकूला में कुख्यात अपराधी (infamous Criminal) अमित गुर्जर निवासी पपलोहा ने अपने तीन साथियों सन्नी घाटीवाला, बिटटू खोली, भागा शाहपुर के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की थी और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर गोली दाग दी। घटना का पता चलते ही पुलिस थाना कालका (Police Station Kalka) की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी स्कॉरपिओ में सवार होकर बरोटीवाला की ओर भाग गए थे। पुलिस ने इन लोगों का पीछा किया। आरोपी बरोटीवाला के समीप एक यूनिवर्सिटी कैंपस में घुस गए। आगे गेट बंद होने के चलते जब पुलिस (Police) ने इनको पकड़ना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के अनुसार पुलिस ने पुलिस थाना कालका के प्रबंधक एवं निरीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि अमित गुर्जर व उसके साथी आदतन व शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में पंचकूला व अन्य थानों में मुकदमें दर्ज हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group