-
Advertisement
कप्तान और पूर्व कप्तान की लड़ाई में डूबी बांग्लादेश की टीम, शाकिब ने स्वीकारा
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 23) के अहम मुकाबले में शनिवार को नीदरलैंड के हाथों 87 रन की हार झेलने के बाद अब जाकर बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन ने माना है कि उनकी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की लड़ाई में टीम को डुबो दिया। शाकिब ने इस बात को स्वीकारा है कि यह उनका विश्व कप अभियान में सबसे खराब वर्ल्ड कप (Worst Ever World Cup) है। हार के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं।
कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कोलकाता में मुकाबला हारने के बाद पोस्ट मैच मीडिया इंटरेक्शन में कहा, “आप निश्चित रूप से यह कह सकते हैं कि (यह बांग्लादेश का विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन है)। मैं असहमत नहीं होऊंगा। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है कि हम इस तरह क्यों खेले। हम मैदान में फिसड्डी थे। हमने शानदार गेंदबाजी की। हमने पूरे टूर्नामेंट में उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की, जिस तरह से हम कर सकते थे।”
मतभेद ने टीम पर असर डाला
उन्होंने आगे कहा, “यह एक चिंता का विषय है। आज एक और दिन था जब हमने नीदरलैंड (Netherlands) को पूरी तरह से दो अंक दिए। इसे निगलना कठिन है। इसे पचाना बहुत मुश्किल होता है।” बांग्लादेशी पत्रकारों के लगातार सवालों का सामना करते हुए शाकिब अल हसन ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि टीम पूरी तरह तैयार नहीं थी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के साथ उनके मतभेद ने टीम को शायद ‘प्रभावित’ किया है।
यह भी पढ़े:INDvsENG Live: भारत को पहला झटका, शुभमन गिल 9 रन पर आउट
तमीम के बाहर होने से पड़ा फर्क
जब शाकिब से पूछा गया कि क्या तमीम के बाहर होने से टीम पर असर पड़ा है, तो उन्होंने कहा, “यह हो सकता है। यह असामान्य नहीं है। मैं नहीं जानता सबके दिल में क्या है। मैं आपसे असहमत नहीं हूं। हो सकता है इसका असर हुआ हो।” बता दें कि जुलाई में तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट (Retirement) का ऐलान कर दिया था, लेकिन पीएम के कहने पर उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया था। वे एकमात्र बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है।
हम तैयार नहीं थे
शाकिब ने आगे टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, “जब कप्तान और कोच बदलते हैं तो योजनाओं में बदलाव आना स्वाभाविक है। एक ही योजना बनाए रखना कठिन है। यह एक अच्छी या बुरी योजना हो सकती है। हर किसी की सोच अलग-अलग होती है। हम नहीं जानते कि क्या गलत है और क्या सही। मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि हमारा प्रदर्शन वैसा क्यों नहीं दिखता जैसा हम पहले खेलते थे। हां, हम बहुत कम तैयार थे, लेकिन अब असल में ये बहाने देने से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, लेकिन जाहिर है, हम कम तैयार थे।”