-
Advertisement
गर्मी बढ़ती रही तो महंगाई का लगेगा झटका,स्लो हो सकती है जीडीपी ग्रोथ
Inflation In India Update: भारतीय रिर्जव बैंक (RBI) को एक बड़ी चिंता सता रही है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने अप्रैल बुलेटिन (April Bulletin) में किया है। आरबीआई ने अपने बुलेटिन में कहा है कि खराब मौसम की स्थिति महंगाई (Inflation) का जोखिम पैदा कर रही सकती है। यही नहीं बुलेटिन में दौहरी मुसीबत के बारे में बताया गया है। पहला मौसम (Weather) की मार के चलते बढ़ती महंगाई और दूसरा कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में बढ़ौतरी का खतरा।
आरबीआई को चिंता
बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical Tensions) से कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं, ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव महंगाई बढ़ा सकता है और यही चिंता आरबीआई को सता रही है। हांलाकि अभी तक ईरान और इजराइल की लड़ाई का कच्चे तेल की कीमतों पर असर नहीं दिखा है, लेकिन आरबीआई को चिंता है कि अगर तनाव बढ़ता है तो कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता नजर आ सकती है। वहीं, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, इस गर्मी के सीजन में बेहद ज्यादा तापमान देखने को मिल सकता है। अप्रैल माह अभी खत्म नहीं हुआ है और इसका असर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े:Air Ticket: 12 साल तक के बच्चों को हवाई जहाज में पेरेंट्स के साथ ही मिलेगी सीट
खाद्य वस्तुओं की महंगाई का जोखिम
मौजूदा वर्ष के जनवरी से मार्च के बीच खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर में लगातार गिरावट देखने को मिली है। 12 अप्रैल 2024 को सांख्यिकी मंत्रालय ने मार्च महीने के लिए जो महंगाई का डेटा जारी किया था, उसमें खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी से नीचे घटकर 4.85 फीसदी पर आ गई जो आरबीआई के 4 फीसदी तक इसे लाने के लक्ष्य से कुछ ही दूरी पर है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में महंगाई दर औसतन 5 फीसदी रही है, पर खाद्य वस्तुओं की महंगाई का जोखिम बना हुआ है। आरबीआई के बुलेटिन के अनुसार, इस गर्मी में खाद्य महंगाई को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि खाद्य वस्तुओं की महंगाई बड़ा झटका दे सकती है।
