-
Advertisement
दिल्ली के बंगला साहिब में खुलेगा 50 रुपए में MRI स्कैन की सुविधा वाला डायग्नोज़ सेंटर
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी (डीएसजीएमसी) ने कहा है कि देश की सबसे ‘सस्ती’ डायग्नोज़ फैसिलिटी (‘Affordable’ diagnostic facility) दिसंबर 2020 से बंगला साहिब गुरुद्वारे (Bangla Sahib Gurdwara) में शुरू हो जाएगी। गुरुद्वारा बंगला साहिब में शुरू होने जा रही यह सुविधा उन मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं जो आर्थिक दिक्कतों का सामना करते हैं। डीएसजीएमसी के प्रेसीडेंट ने कहा, ‘ज़रूरतमंदों से एमआरआई स्कैन के 50 रुपए जबकि अन्य से थोड़े अधिक रुपए लिए जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘किसे रियायत की ज़रूरत है, इसका फैसला करने के लिए डॉक्टरों की कमिटी बनाई गई है।’
प्राइवेट सेंटरों में लग जाते हैं 4000 से 5000 रुपए
गुरु हरकृष्ण पॉलिक्लिनिक में एमआरआई की 1.5 टेस्ला मशीन मंगाई गई है। गुरुद्वारे में बने श्री गुरु हरकृष्ण पॉलिक्लिनिक में मशीन अगले महीने सेटअप की जाएगी और दिसंबर से यह सुविधा जरूरतमंद लोगों को मिलेगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अनुसार यहां तीन तरह के रेट कार्ड बनाए जाएंगे। पहली कैटिगरी में 50 रुपए की एक सामान्य पर्ची काटी जाएगी। इसके सिख गुरुद्वारा अध्यक्ष मरीजों से जुड़े सभी कागजातों का चेक करेंगे और वही मरीजों के नाम एमआरआई के लिए भेजेंगे।
यह भी पढ़ें: 72-वर्षीय MLA ने हरियाणा में दी MA की परीक्षा; कहा- अब भी एक छात्र हूं
वहीं, दूसरी कैटिगरी में एमआरआई 700-1000 रुपए में होगी। इनमें वह जरूरतमंद लोग आएंगे, जिनको गुरुद्वारा कमिटी के मेंबर नाम भेजेंगे। वहीं, तीसरी कैटिगरी में कोई भी मरीज सिर्फ 1400-1500 रुपए में एमआरआई करा सकता है। इसके अलावा यहां एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी जरूरतमंदों के लिए मात्र 150 रुपए होने जा रही है। बता दें कि, बाजार में एमआरआई के लिए प्राइवेट सेंटरों में 4000 से 5000 रुपए तक वसूले जाते हैं। ऐसें में यह सुविधा मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।