-
Advertisement

वीडियोः गुमनामी की मौत नहीं मरना, देश के लिए होना चाहता हूं शहीद
Last Updated on March 21, 2022 by sintu kumar
नई दिल्ली। नोएडा शहर से हाल ही में रात 12 बजे सड़कों पर दौड़ते हुए एक 19 वर्षीय लड़के प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसे आर्मी में जाना है, इसलिए दौड़ रहा है। दौड़ने के लिए उसे रात को ही टाइम मिलता है, इसलिए वह सेक्टर 16 से बरौला तक दौड़ता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि उस लड़के को सभी तरफ से प्रंशसा मिलने लगी। पुष्कर सिंह मेहरा उर्फ प्रदीप ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया, मेरा वीडियो वायरल हुआ मुझे खुशी है इस बात की सारा देश मुझे प्यार दे रहा है। लोग उत्साह बढ़ा रहे हैं और मेरे अन्य दोस्त भी मुझसे प्रेरित हो रहे हैं। दुनिया मे आए है तो कुछ करना जरूरी है और गुमनामी की मौत मुझे नहीं मरना है। देश के नाम मैंने अपनी जिंदगी कर दी है।
यह भी पढ़ें- गन्ना चुराने के लिए एक व्यक्ति ने लगाया तगड़ा जुगाड़, लोग बोले, इतना दिमाग तो साइंसटिस्ट के पास भी नहीं
"सपने की दौड़"@mcdonaldsindia में काम करने वाले प्रदीप, आर्मी की तैयारी के लिए दौड़कर काम पर जाते हैं.
सपनों के लिए जी-तोड़ मेहनत करने वाले इन युवाओं को सलाम है.
इन स्वाभिमानी युवाओं को आपकी सहायता या Ride नहीं चाहिए, बस प्रोत्साहन व दुवाएं चाहिए.
ईश्वर उनका सपना जल्द पूरा करें pic.twitter.com/ZOVQAaH1Uy— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 21, 2022
प्रदीप ने कहा, मेरे परिवार भी इतना बड़ा नहीं कि हम कुछ और सोच सकें। किसान का बेटा हूं और आर्मी में जाना चाहता हूं। मां के इलाज में करीब 4 लाख खर्च हो चुका है और आगे कितना पैसा लगेगा मुझे नहीं पता। उन्होंने आगे कहा, मेरे गांव में भी एक ही कमरा है। 4 साल तक हम किसी और के मकान में रहे। फिर हमें एक आर्थिक सहायता हुई, उसके बाद हमने रहने के लिए एक कमरा लिया। मेहनत का पैसा ही मुझे कमाना है, फ्री का पैसा नहीं चाहिए।
This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिएबार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊 pic.twitter.com/kjBcLS5CQu
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 20, 2022
दरअसल उत्तराखंड के अलमोड़ा निवासी प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर-16 स्थित एक रेस्तरां में काम करते हैं। नोएडा में वह अपने भाई के साथ रहते हैं। प्रदीप के भाई भी नौकरी करते हैं और मां की जब इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ी तो उन्होंने प्रदीप को भी काम करने के लिए बुला लिया। प्रदीप के भाई 20 वर्षीय पंकज महरा के आईएएनएस को बताया कि, हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इससे पहले मेरा भाई गांव में रहकर दौड़ लगाता था। मैं अकेला परिवार की मदद नहीं कर पा रहा था इसलिए मैंने अपने भाई को अपने साथ बुला लिया। नाइट शिफ्ट करता हूं और मैं पैदल आता हूं और मेरा भाई दौड़ कर आता है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने बहुत प्यार मिल रहा है।
–आईएएनएस