-
Advertisement
आज से इंटर कॉलेज बॉक्सिंग में ताकत दिखाएंगी हिमाचल की शेरनियां
शिमला (संजू)। हिमाचल प्रदेश के 20 कॉलेज की शेरनियां बुधवार से यहां शुरू हुए इंटर कॉलेज वूमन बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Inter College Women Boxing Tournament) में मुक्के की ताकत दिखाएंगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ मेयर सुरेंद्र चौहान ने किया। टूर्नामेंट दो दिन तक चलेगा। महापौर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आरकेएमवी (RKMV) ने इस टूर्नामेंट का बेहतरीन आयोजन किया है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को शिमला (Shimla) में बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए और खेल परिसरों (Sports Complexes) का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे और आने वाले समय में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
आरकेएमवी के टीचर गोपाल ने कहा कि इस बार कॉलेज को टूर्नामेंट आयोजित करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 कॉलेज की खिलाड़ी भाग ले रही हैं। कल समापन अवसर पर विधायक हरीश जनारथा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।