-
Advertisement
BRICS Summit से सामने आई दिलचस्प तस्वीर, Modi-Jinping के बीच दोस्त नजर आए Putin
BRICS Summit : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान (Kazan) में हैं। इसी दौरान कजान से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बड़ा संदेश देने का काम कर रही है। इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि दो दिन पहले ही पूर्व लद्दाख में भारत और चीन के बीच गतिरोध सुलझाने के आसार हैं। पहले तनातनी कम होने के संकेत और आज भारत-चीन के नेताओं की मुलाकात। दरअसल रूस के कजान में ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) के मेजबान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) भारत के साथ-साथ चीन व ईरान से भी अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं।
डिप्लोमेसी में बड़ा मैसेज
PM @narendramodi had a wonderful meeting with President Putin in Kazan, Russia. They reviewed the entire spectrum of India-Russia bilateral relations and deliberated on ways to deepen the friendship between the two countries further. pic.twitter.com/ai3hC55JvN
— PMO India (@PMOIndia) October 22, 2024
इसी दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन के पहले दिन मंगलवार रात पुतिन ने मेहमान नवाजी के लिए डिनर रखा था। जिनपिंग और पीएम मोदी भी साथ थे। इसी दौरान एक फ्रेम में तीनों नेता कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिए। इस डिनर (Dinner) में पुतिन, जिनपिंग से कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं तो चीनी राष्ट्रपति मुस्कराते दिख रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी थम्स अप का इशारा करते मुस्कराते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर इस बात का इशारा कर रही है कि चीन को समझ आ चुका है कि भारत को नाराज कर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। मोदी और जिनपिंग के बीच में जिस तरह से पुतिन खड़े हैं वह डिप्लोमेसी में इसका बड़ा (Big Message in Diplomacy) मैसेज है।
पीएम मोदी-शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक आज
याद रहे कि पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) के बीच द्विपक्षीय बैठक आज होने वाली है। रूस के कजान शहर में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन से आई ये तस्वीर बड़ा मैसेज दे रही है। चूंकि दो दिन पहले ही पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारत और चीन के बीच गतिरोध सुलझने के संकेत मिले हैं।
-पंकज शर्मा