-
Advertisement
ICC Champions Trophy: टीम इंडिया को आना होगा पाकिस्तान, PCB की बीसीसीआई को दो टूक
ICC Champions Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) आयोजित करने जा रहा है। इस चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 2017 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया था ऐसे में इस बार इस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाती है या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है।
हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं करेगा पाक
मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का अलगा संस्करण 2025 में खेला जाएगा। इसकी आधिकारिक तौर पर मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) के पास है। माना जा रहा है कि भारत पाक दौरे से इंकार कर सकता है। वहीं, एशिया कप की तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहेगा। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में ही कराने का प्रस्ताव रखा है। पीसीबी ने साफ़ कहा है कि वह एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं करेगा।
सरकार की अनुमति जरूरी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए भारत को पाकिस्तान आना होगा। वहीं इस मामले में बीसीसीआइ का कहना कि भारतीय सरकार की अनुमति के बिना टीम को पाकिस्तान (Pakistan) नहीं भेजा जा सकता है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के यह मुकाबले 19 फरवरी से 09 मार्च तक के बीच कराए जाने का प्रस्ताव आइसीसी (ICC) को दिया गया है। ये मुकाबले तीन शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। उधर, एशिया कप 2023 के दौरान भारत के सभी मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में आयोजित हुए थे। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि भारतीय टीम की सुविधा के लिए सभी मैच लाहौर में करवाए जा सकते हैं। जिससे टीम इंडिया को ज्यादा शहरों में न जाना पड़े।