-
Advertisement
ITI वालों के पास नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 150 पदों के लिए इंटरव्यू
Job News: ऊना। होंडा कार इंडिया लिमिटेड, राजस्थान द्वारा 25 अप्रैल को आईटीआई ऊना (ITI Una) में फिटर, ऑटोमोबाइल, मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक आदि ट्रेड के 150 पदों के लिए इंटरव्यू (Interview) लिए जाएंगे। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने दी।
100 अप्रेंटिसशिप, 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएट्स की जरूरत
उन्होंने बताया कि यह इंटरव्यू केवल युवक अभ्यर्थियों के लिए ही है। कंपनी को 100 अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएट्स (Fixed Term Associates) की जरूरत है। अप्रेंटिसशिप के लिए आईटीआई (फ्रेशर), जिनकी आयु 18 से 23 के बीच जबकि फिक्स्ड टर्म एसोसिएट्स के लिए आयु 19 से 25 के बीच और कम से कम 6 महीने का अनुभव आवश्यक है।
ये रहेगा वेतन…….
अभियार्थी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) अथवा पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए और कोविड की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए। कंपनी द्वारा अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभियार्थियों को 12,850 रूपये प्रतिमाह और फिक्स्ड टर्म एसोसिएट्स के लिए चयनित अभियार्थियों को 24,250 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।