-
Advertisement
इस प्लान में रोजाना 48 रुपए के निवेश से मिलेगा 1 Crore का फायदा, जानें
नई दिल्ली। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाद आपका परिवार किसी तरह की मुश्किल में ना रहे तो एलआईसी (LIC) आपके लिए एक प्लान लेकर आई है, इस प्लान में आपको रोजाना केवल 48 रुपए का निवेश करना होगा जिसकी एवज में आपको 1 करोड़ का कवर मिलेगा। इस प्लान से पॉलिसी होल्डर (Policy Holder) के परिवार को वित्तीय सुरक्षा (Financial security) मिलती है। इस प्लान को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। प्लान के तहत अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले पालिसी धारक की मृत्यु होती है तो भी रकम उसके परिवार को मिलती है।
हादसे में हुई मौत समेत किसी भी तरह की मृत्यु को कवर किया गया
इस प्लान टेक टर्म नंबर 854 है। वहीं, UIN नंबर 512N333V01 है। लेकिन, बीमा अवधि पूरी हो जाए और पॉलिसी कवर लेने वाली की मृत्यु न हुई हो तो किसी तरह का लाभ नहीं मिलता है। इस पॉलिसी के तहत हादसे में हुई मौत समेत किसी भी तरह की मृत्यु को कवर किया गया है। लेकिन, पॉलिसी लेने के एक साल तक आत्महत्या का कवर इसमें नहीं दिया जाता है इस टर्म इंश्योरेंस पर मिनिमम एश्योर्ड रकम 50 लाख रुपए की है। अगर कोई पॉलिसीधारक (Policy holder) इनकम का वैलिड प्रूफ देता है तो उसके लिए उच्च सम एश्योर्ड हो सकता है। इस टर्म इंश्योरेंस के लिए मिनिमम अवधि 10 साल और अधिकतम 50 साल की होगी। वहीं, इस पॉलिसी के तहत अधिक उम्र 80 साल तय की गई है। प्रीमियम रेट इस बात पर भी निर्भर करता है कि पॉलिसीधारक स्मोक (Smoking) करता है या नहीं। इस बीमा प्लान को 18 साल से 65 साल तक की उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं।
सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा यह टर्म प्लान
इस प्लान में पालिसी धारक को क्लेम (Claim) के समय पेमेंट के लिए भी 2 ऑप्शंस मिलेंगे। डेथ बेनेफिट वाली रकम पीड़ित परिवार को किश्तों या फिर एकमुश्त दिए जाने का विकल्प भी दिया गया है। हालांकि पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर कुछ नहीं मिलेगा। क्योंकि यह एक टर्म प्लान है। टेक टर्म प्लान को आप सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं। इसके लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा।