-
Advertisement
MI vs CSK: आईपीएल के पहले मुक़ाबले में मुंबई ने दिया 163 रन का लक्ष्य; लुंगी ने लिए 3 विकेट
अबू धाबी। आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकबला आज अबू धाबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुक़ाबले की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लुंगी नगिदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास किया लेकिन वे जल्द ही 12 रन का मामूली सा स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके कुछ ही देर बाद 33 रन बनाकर खेल रहे क्विंटन डी कॉक भी कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी कुछ कमाल नहीं कर सका और वे 17 रन बनाकर आउट हो गए।
Back -to-back 6⃣served straight up from @hardikpandya7's willow.
📽️📽️https://t.co/VjeiZBTafh #MIvCSK #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
इसके बाद सौरभ तिवारी ने टीम के स्कोर को संभलाने का प्रयास किया लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए क्रुनाल और हार्दिक पंड्या ने टीम के स्कोर में क्रमशः 14 और 3 रन का योगदान दिया और वापस लौट गए। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरे तूफानी केबियाई बल्लेबाज पोलार्ड का बल्ला भी कुछ जलवा नहीं दिखा सका और उन्होंने कुल 18 रन बनाए। इसके अलावा जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 11, 2, 0 और चार रन बनाए।
वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई की ओर से गेंदबाजी करते हुए लुंगी नगिदी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि पीयूष चावला और सैम कुर्रन ने 1-1 सफलता हासिल की।
.@ChennaiIPL Captain MS Dhoni wins the toss and elects to bowl first in the season opener of #Dream11IPL.#MIvCSK pic.twitter.com/OAuLkAU7qb
— IndianPremierLeague (@IPL) September 19, 2020
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
1 शेन वॉटसन, 2 एम विजय, 3 फाफ डु प्लेसिस, 4 अंबति रायडू, 5 एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), 6 केदार जाधव, 7 रवींद्र जडेजा, 8 पीयूष चावला, 9 दीपक चाहर, 10 सैम कुरेन, 11 लुंगी नगिदी।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 सौरभ तिवारी, 5 कीरोन पोलार्ड, 6 हार्दिक पंड्या, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 जेम्स पैटिंसन, 9 राहुल चाहर, 10 ट्रेंट बोल्ट, 11 जसप्रीत बुमराह।