-
Advertisement
IPL FINAL: अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच, तो बिना खेले ही इस टीम की हो जाएगी ट्रॉफी
इस सीजन का आईपीएल फाइनल (IPL Finals) का मुकाबला रिजर्व डे (Reserve Day) पर होने जा रहा है। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज यानी 29 मई को होगा, जिसका वक्त और जगह पहले की तरह ही होगी। हालांकि, अगर आज फिर मौसम ने करवट नहीं ली तो फिर क्या होगा।
गौरतलब है कि 28 मई को यानी कल आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मैच होना था। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शुरू होने की वाला था कि अचानक वहां बारिश आ गई। जिस कारण मैच को टालकर रिजर्व डे पर कराने का फैसला करना पड़ा।
फिर दोहराया इतिहास
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा, जब आईपीएल का फाइनल मैच रविवार के अलावा किसी और दिन खेला जाएगा।
अगर नहीं खेला गया फाइनल
अगर आज भी कल की तरह बारिश होती रही तो मैच नहीं हो पाएगा। हालांकि, विजेता का फैसला पॉइंट्स टेबल में उनकी रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा।
बिना खेले ही होगी मौज
बता दें कि जो भी टीम पॉइंट्स टैली में पहले पायदान पर रही थी उसी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। यानी गुजरात टाइटंस की बिना खेले ही जीत पक्की हो जाएगी। दरअसल, पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर रही है, जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी।
शानदार रहा है रिकॉर्ड
आज सीएसके (CSK) अपने दसवें आईपीएल फाइनल में उतरेगी, जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) लगातार अपने दूसरे आईपीएल फाइनल में उतरेगी। सीएसके ने अब तक चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।
मैच हो गया था रद्द
गौरतलब है कि कल बारिश के कारण आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रद्द हो गया था। ये मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।