-
Advertisement

ठंड में Sweater पहनकर निकला बकरा, #IPS ने दिया ऐसा Reaction
नई दिल्ला। सर्दियों का मौसम आ चुका है और लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। अब सुबह और रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इंसानों को तो ठंड लग ही रही है लेकिन जानवर भी ठंड से ठिठुरने लगे है। सर्दियों में कई लोग अपने पालतू जानवरों (Pets) को गर्म कपड़े पहना देते हैं ताकि वे ठंड से बचे रहें। पालतू जानवरों की तो हर तरह से केयर की जाती है लेकिन उन जानवरों का क्या, जो बेसहारा हैं। ठंड के दौरान कई पशुओं और पक्षियों की जान चली जाती है। उनको अगर गर्म कपड़े पहनाए जाएं तो उनकी भी जान बच सकती है। इस संदेश के साथ आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में देखा जा सकता है कि ठंड में एक बकरा स्वेटर (Sweater) पहने खड़ा हुआ है।
ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते…
अपने आसपास रहने वाले मूक प्राणियों की खामोशी को समझें और उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास करें, हर साल शीतलहर के कारण बड़ी संख्या में पशु,पक्षियों की जान चली जाती है, आपके छोटे से प्रयास से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है..। pic.twitter.com/D14Bfx2vaJ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 5, 2020
दीपांशु काबरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते… अपने आसपास रहने वाले मूक प्राणियों की खामोशी को समझें और उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास करें, हर साल शीतलहर के कारण बड़ी संख्या में पशु, पक्षियों की जान चली जाती है, आपके छोटे से प्रयास से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है…’ इस पोस्ट को आईपीएस ने 5 नवंबर को शेयर किया है, जिसको अब तक सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट के नीचे लोगों ने पशुओं की मदद करने का भी संकल्प लिया है।
केवल ठंड ही नही उन्हें पीड़ा भी होती है
— नील कृष्ण (@Neel61283712) November 5, 2020