-
Advertisement
मां-बेटे ने की कमाल की जुगलबंदी, ये क्यूट वीडियो देख आप भी मुस्कुरा देंगे
सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के वीडियो (Video) काफी वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिल खुश हो जाता है और कई वीडियो हमें हैरान भी कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। यह वीडियो एक मां और उसके नन्हे से बच्चे का है, जिसमें दोनों एक साथ गाने का रियाज़ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस देश में मिस्टर , मिस या मिसेज नहीं, नाम के आगे लगेगा ये शब्द
A lovely Jugalbandi to make your morning beautiful.
Vidoe via @Raaggiri pic.twitter.com/eoloUr3Wsh
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 23, 2021
वीडियो को आईपीएस अफसर अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अपनी सुबह को खूबसूरत बनाने के लिए एक प्यारी जुगलबंदी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठी है और गाने का रियाज़ कर रही है। जैसे ही महिला गाना शुरु करती है उसके साथ में गोद में बैठा बच्चा भी गाने लग जाता है।
यह भी पढ़ें:Elon Musk को बता दिया ‘खरबूजा’, इस टीचर की इंग्लिश सुनकर आप भी चकरा जाएंगे
माँ की गोद में बैठकर दुनिया का हर बच्चा शहंशाहों जैसा सुरक्षित और निर्भीक हो जाता है,बॉडी लैंग्वेज देखिए बेबी का। 😍
— anna (@bewda_anna) March 23, 2021
यह वीडियो में देखने में काफी मजेदार है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। लोग वीडियो पर बेहद प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। यह वीडियो पॉप्युलर शास्त्रीय और मराठी गायिका प्रियंका बर्वे (Marathi singer Priyanka Barve) का है। वह अपनी संगीत प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली थियेटर कलाकार भी हैं। वीडियो में उनके साथ उनका बेटा युवान है।
Classic synchronisation of legs.
Understanding of raag.— Only FACTS (@OnlyFAC32421381) March 23, 2021