-
Advertisement
कम बजट में IRCTC कराएगा जन्नत की सैर! कश्मीर के लिए लाया है बेस्ट टूर पैकेज
IRCTC Tour Package: धरती पर बसे कश्मीर (Kashmir) को जन्नत कहा जाता है। यहां की हसीन वादियां और प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेती है यही कारण है कि बड़ी संख्या में भारतीय (Indians) यहां घूमने के लिए स्पेशली प्लान कर जाते हैं। वहीं, अब आपको भी जन्नत की सैर करनी है तो IRCTC आपके लिए बेस्ट टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें आपको रहने-खाने से लेकर कई तरह की शानदार सुविधाएं मिलेंगी। आप कम बजट (Low Budget) में शानदार जगहें घूम सकते हैं।
- यह पैकेज 5 रातें और 6 दिनों के लिए होगा। यात्री IRCTC वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर इस पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत प्रति व्यक्ति से 51,300 रुपये से की जाएगी। ये पैकेज हैदराबाद से शुरू होगा।
- इस पैकेज में आपको सोनमर्ग, गुलमर्ग, श्रीनगर और पहलगाम के प्रमुख स्थानों की यात्रा करने का मौका मिलेगा। टूर पैकेज के लिए टूरिस्ट द्वारा चयन की गई ऑक्यूपेंसी के अनुसार रेट होगा। यदि आप इस पैकेज के तहत एक व्यक्ति के लिए बुक कर रहे हैं, तो आपको 51,300 रुपये खर्च करना होगा, यदि आप 2 व्यक्तियों के लिए बुक कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 52,930 रुपये खर्च करना होगा।
- वहीं, 3 व्यक्तियों के लिए बुक करने पर, आपको प्रति व्यक्ति 58,565 रुपये खर्च करना होगा। 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए, बेड के साथ फीस 37,990 रुपए है और बिना बेड के 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए फीस 31,420 रुपए है।
- वहीं आपको बता दें कि इस पैकेज का लाभ आप केवल 12 अप्रैल / 15 अप्रैल / 19 अप्रैल / 23 अप्रैल, 2024 तक उठा सकते हैं। पैकेज का नाम होगा Mystical Kashmir Ex Hyderabad (SHA11)।
यह भी पढ़े: IRCTC Tour Package: शिमला-कुल्लू, मनाली घूमने के लिए ये रहा स्पेशल पैकेज, सुविधाएं भी साथ
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags