-
Advertisement
भारत के खिलाफ आयरलैंड की टी-20 टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
नई दिल्ली। आयरलैंड (Ireland) ने भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज (T20 Series Against India) के लिए अनुभवी लेग स्पिनर गैरेथ डेलानी को वापस बुलाया है। भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर 18 अगस्त से टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करेंगे।
गैरेथ डेलानी इस साल जून में लगी कलाई की चोट के कारण टीम से बाहर बाहर चल रहे थे। 25 साल के ऑलराउंडर फिओन हैंड भी वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में अपना टी-20 डेब्यू किया था और इस साल जून में अपना पहला टेस्ट खेला था। इस सीरीज में टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग को सौंपी गई है।
यह भी पढ़े:राहुल, बुमराह और श्रेयस अय्यर फिट, एशिया कप में भाग लेना तय
भारत के खिलाफ आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।
लक्ष्मण होंगे कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आयरलैंड दौरे से आराम दिया गया है। द्रविड़ के साथ बैटिंग और बॉलिंग कोच भी आयरलैंड नहीं जाएंगे। इनकी जगह NCA मेंबर्स टीम इंडिया के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में रहेंगे। वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आयरलैंड दौरे पर हेड कोच रहेंगे।