-
Advertisement
आयरलैंड की इस खिलाड़ी ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जिताया मैच, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
PAK-W vs IRE-W T20I: पुरुषों के क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच के जीतते हुए आप ने बहुत बार देखा गया होगा, लेकिन महिला क्रिकेट में ये कारनामा पहली बार हुआ है। ये कारनामा कर दिखाया है आयरलैंड की एक गेंदबाज ने । पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इस खिलाड़ी ने ना केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं। इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की T20I सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
सादिया इकबाल की आखिरी गेंद पर छक्का
जाहिर है डबलिन में आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर आयरलैंड की जेन मैग्वायर थीं, जो मूल रूप से एक गेंदबाज हैं और इस मैच से पहले वो 26 मुकाबलों में केवल 13 रन ही बना पाई थीं। उन्होंने पाकिस्तान की सादिया इकबाल की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आयरलैंड की टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
तीन T20I मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे आयरलैंड
इसके साथ ही जेन T20I इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया हो।इस जीत के साथ आयरलैंड तीन T20I मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। पहले T20I मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 11 रनों से हराया था।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
