-
Advertisement
राज्य सहकारी बैंक जंजैहली शाखा में करोड़ों का गड़बड़झाला, अधिकारी कर रहे छानबीन
संजीव कुमार/गोहर। लगता हैं अब लोगों की खून पसीने की कमाई कहीं भी सुरक्षित नहीं है। जिस प्रकार से मंडी जनपद के सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली स्थित राज्य सहकारी बैंक में लोगों का करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला सामने आया है, उसके चलते लोगों का बैंकों से भी विश्वास उठना शुरू हो गया है। मंडी जनपद के सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के एक कर्मचारी ने बैंक के कई उपभोक्ताओं के खाते में से लाखों रुपए का चूना लगाया है। उपभोक्ता जब पैसे की जानकारी लेने आए तो पाया कि उनके खातों में लाखों रुपए इधर-उधर हुए हैं। मामला सामने आने के बाद बैंक की तरफ से जिला बैंक कार्यालय से सुरेंद्र ठाकुर प्रारंभिक छानबीन करने आए हैं। उन्होंने बताया बैंक में लोगों के पैसे का गबन तो हुआ है, कितना हुआ है इसका पूरा पता पूरी छानबीन के बाद लगेगा। काफी सारी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन हुई है, जिसकी अभी हेड ऑफिस से कंफर्मेशन हो रही है। पहली नजर में लगभग 30 -35 लाख का गड़बड़झाला नजर आ रहा है। मगर यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
लोगों का पैसा सुरक्षित हाथों में किसी को डरने की जरूरत नहीं : सुरेंद्र ठाकुर
सुरेंद्र ठाकुर ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है घबराने की जरूरत नहीं आपका पैसा सुरक्षित हाथों में है। बैंक आपके एक- एक पैसे का आपको हिसाब देगा और आपका एक-एक पैसा सूद समेत लौटाया जाएगा। उन्होंने कहा छानबीन के उपरांत पूरी रिपोर्ट मुख्य कार्यालय शिमला भेजी जाएगी, वहां से अगली कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने बताया जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं पर जरोल गांव के एक उपभोक्ता हंसराज ने बताया कि उसका लगभग 21 लाख का घोटाला हुआ है जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाना जंजैहली में दर्ज करवाई है। चतर सिंह के 8.5 लाख ,ललित कुमार के 5 लाख ,कश्मीर सिंह लगभग 12 लाख , भगतराम लगभग 3 लाख की जमा राशि के साथ गड़बड़ की गई है, जिसकी बैंक अपने स्तर पर छानबीन कर रहा है । प्रारंभिक जांच कर रहे अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया जांच पूरी होने के बाद हेड ऑफिस से इस पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आप लोगों से भी आग्रह किया कि वे निराश ना हो आपके एक एक पैसे का हिसाब आपको दिया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़े:मणिपुर में हिंसा-आर्मी का फ्लैग मार्च,आठ जिलों में कर्फ्यू-इंटरनेट सेवाएं निलंबित