-
Advertisement
इजरायल पर दो तरफ से बरसे रॉकेट और गोले; जवाबी हमले में कई हताहत
तेल अवीव। इजरायल (Israel) पर हमास के आतंकियों (Terrorists Of Hamas) ने रविवार को भी रॉकेट दागे। उधर, लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्ला (Hezbollah) ने भी इजरायल के तीन ठिकानों पर रॉकेट और तोपखाने से गोलाबारी की। इजरायल ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) समेत लेबनान पर भी हमले किए हैं। इससे जंग के व्यापक इलाके में फैलने की आशंका बढ़ गई है। हमास आतंकियों ने शनिवार को यहूदी हॉलीडे के दौरान इजराइल पर अचानक हमला कर दिया था। इसमें 26 सैनिकों समेत कम से कम 300 लोगों की मौत हो गई थी। कई लोगों को बंधक भी बना लिया गया है। गाजा में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई।
150 रॉकेट किए गए फायर
ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजरायल के शेबा फार्म्स में तीन चौकियों पर निर्देशित रॉकेट और तोपखाने हमले (Rocket And Artillery Shells Attack) की जिम्मेदारी ली है। इजरायल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने लेबनान के उस क्षेत्र में हमला किया है जहां पर सीमा पार से फायरिंग की गई है। गाजा में सीमा के निकट इजराइली हमलों से बचने के लिए निवासी अपने घरों को छोड़कर भाग गए।
यह भी पढ़े:इजरायल में फंसी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से हुआ संपर्क, भारत लौट रही एक्ट्रेस
इजरायल के सीने पर हुआ हमला
इजरायल के रियर एडमिरल डेनियल हेगारी ने बताया कि सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं और कई अन्य को बंधक बना लिया गया है। सीएनएन के मुताबिक अलकसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने टेलीग्राम पर कहा, ‘अब जब कब्जे ने गाजा शहर के मध्य में फिलिस्तीन टॉवर पर बमबारी की है, तो तेल अवीव को एक पैर पर खड़ा करना है। अब धरती पर तबाही आएगी।’ इजरायल की मैगन डेविड एडोम (एमडीए) बचाव सेवा के अनुसार आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेटों के एक नए दौर ने तेल अवीव सहित इजरायल के अंदर कई जगहों पर सीधा हमला किया है। पिछले कुछ मिनटों में रेड अलर्ट सायरन के बादमैगन डेविड एडोम टीमें उन इलाकों में तलाशी ले रही हैं जहां रॉकेट हमले की सूचना मिली है।
हिजबुल्ला के पास रॉकेटों का भंडार
हिजबुल्ला को ईरान का समर्थन प्राप्त है और उसके पास हजारों रॉकेट होने का अनुमान है। हिजबुल्ला ने सीरिया में इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स (Golan Heights) के साथ लगते बॉर्डर पर एक विवादित इलाके में इजरायली ठिकानों पर रविवार को कई रॉकेट दागे और गोलाबारी की। इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक विवादित इलाके में हिजबुल्ला के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए। इस इलाके की सीमा इजराइल, लेबनान और सीरिया से लगती है।
गाजा में 426 ठिकानों पर हमले
रविवार को इजरायल की सेना ने बताया कि उसके सैनिक आठ स्थानों पर हमास के आतंकवादियों से लड़ रहे हैं। इजरायली सेना ने गाजा में 426 ठिकानों पर हमले किए और बड़े-बड़े विस्फोटों से कई रिहायशी इमारतें ढेर कर दीं। इजरायल और हिजबुल्ला कट्टर शत्रु हैं और दोनों ने पहले भी कई बार युद्ध लड़ा है। साल 2006 में 34 दिन तक चले युद्ध में लेबनान में 1200 और इजरायल में 160 लोग मारे गए थे। इजरायल की उत्तरी सीमा पर महीनों से तनाव बना हुआ है।