-
Advertisement
इज़राइल ने 3 देशों में दूतावास खाली कराए, अमेरिका ने किया फिलीस्तीन का सपोर्ट
नई दिल्ली। हमास (Hamas) के साथ जंग के बीच इजरायल ने बहरीन, जॉर्डन और मोरक्को के अपने दूतावासों को (Vacated Embassies) खाली करा दिया है। सभी राजनयिकों को वापस बुलाया जा रहा है। इजरायली सेना ने यह भी कहा है कि वह लेबनान सीमा के करीब इलाकों को खाली करा रहा है। यह आदेश इजरायल के रक्षामंत्री योव गैलेंट की ओर से मंजूर किया गया है। यहां से लोगों को सरकारी गेस्ट हाउस में ले जाया जा रहा है। किर्यत शमोना इलाके को खाली कराया जा रहा है, जिसकी आबादी 23,000 है।
गाजा के चर्च पर गिरा बम
गाजा में मौजूद एक चर्च को (Bombed A Church) इजरायल की एयर स्ट्राइक में नुकसान हुआ है। सेंट पोर्फिरियस ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर बम गिरा। लगातार इजरायल की ओर से खाली करने की मांग के बावजूद वह जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल और फिलीस्तीन के रूप में दो देशों के सिद्धांत का समर्थन किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि दुनिया इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष (Israel Palestine War) के दो राज्य समाधान को नहीं छोड़ सकती। उन्होंने कहा, ‘यह चाहे जितना कठिन हो, हम शांति को नहीं छोड़ सकते। हम दो राज्य-समाधान को नहीं छोड़ सकते। इजरायल और फिलिस्तीनी समान रूप से सुरक्षा, सम्मान और शांति से रहने के हकदार हैं।’
यह भी पढ़े:गाजा के लोगों के लिए राहत: मिस्र के रास्ते पहुंचेगा खाने-पीने का सामान, इजरायल ने दी इजाजत
इजरायल में कारोबार समेट रही हैं कंपनियां
बीते दो हफ्तों से इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का अब कारोबार पर असर पड़ने लगा है। दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियां अब युद्धग्रस्त क्षेत्र से अपना कारोबार समेट (Companies Wrapping Up Business) रही हैं। सुरक्षा को देखते हुए कंपनियों ने कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। 156 साल पुरानी और दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक नेस्ले (Nestle) ने इजरायल में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है। अडानी पोर्ट्स, सन फार्मास्युटिकल्स, डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, विप्रो जैसी कंपनियों का इजरायल में बड़ा निवेश है। ये कंपनियां अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर परेशान है और हालात पर नजरें बनाए हुए है। इस युद्ध का असर शेयर बाजार (Share Market) पर दिख रहा है। जंग के बीच शेयर बाजार लगातार धड़ाम हो रहे हैं।