-
Advertisement
4 दिन के सीजफायर के बाद गाजा पर इजरायल की बमबारी फिर शुरू
(नेशनल डेस्क) नई दिल्ली। गाजा पट्टी में चार दिन के सीजफायर (Ceasefire के बाद शुक्रवार सुबह इजरायली लड़ाकू विमानों (Israel Jets) ने फिर हवाई हमले शुरू कर दिए। इजरायल ने हमास पर हमले का आरोप लगाया है। इससे पहले, बंधकों की अदला-बदली के लिए जारी युद्ध विराम को आगे बढ़ाने पर सहमति नहीं बनी। इजरायल ने फिर से युद्ध शुरू होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायली सेना ने ट्वीट कर कहा, ‘हमास ने युद्ध रोकने के नियम का उल्लंघन किया है। उसने इजरायल की धरती पर हमला किया है। इसके जवाब में हमने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब हम गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।’
हमास के हमले की जानकारी थी
इस बीच 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के हमले को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि इजरायल को पहले ही हमास के हमले का इनपुट (Israel Had Inputs Of Hamas Attack) मिल गया था। यदि इजरायल के पास पहले ही हमले का इनपुट था तो उसने ऐक्शन क्यों नहीं लिया? एक रिपोर्ट के मुताबिक यहूदी देश को लगता था कि इजरायल पर हमला हमास के बस का नहीं है। हमास के हमले के करीब एक साल पहले ही इस बारे में इजरायली अफसरों को जानकारी मिली थी। उनके साथ डॉक्युमेंट (Documents) भी शेयर हुए थे। लेकिन इजरायली सेना औऱ एजेंसियों को अनुमान ही नहीं था कि वास्तव में हमास इतने भीषण हमले को अंजाम दे सकता है।
हमास ने चौंकाया
इजरायली सेना को जो दस्तावेज मिले थे, उसमें हमले की तारीख का जिक्र नहीं था। लेकिन यह जरूर था कि कैसे हमास सीमा पार करके हमला कर सकता है। लेकिन हमास ने चौंका दिया और इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच 75 सालों से चल रही जंग में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया।