-
Advertisement
मैक्लोडगंज में रहने वाले इजराइली अपने देश पर हमले के बाद यूं दिखे,देखें वीडियो
राज शर्मा/ मैक्लोडगंज। फलस्तीन और इस्राइल (Palestine and Israel) के बीच माहौल गर्माया हुआ है। आतंकी संगठन हमास ने गाजा से शनिवार सुबह महज 20 मिनट में इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5ए000 रॉकेट दागे। हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। इस दौरान 550 के करीब लोग मारे गए। हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
कुछ नहीं बोल रहे इजराइली
इसी बीच ध्यान भारत में एक जगह ऐसी जगह पर गया, जहां इस्राइली खासी तादाद में रहते हैं। ये है हिमाचल प्रदेश का (McLeodganj) मैक्लोडगंज से सटा गांव (Dharamkot) धर्मकोट। हमले के अगले दिन हिमाचल अभी अभी संवाददाता धर्मकोट ये जानने पहुंचे की वहां इस्राइली (Israelis) किन हालात में हैं। किसी भी इस्राइली ने इस मसले पर कुछ बोलने से इंकार कर दिया वो हमले के बीच कैसे यहां समय व्यतीत कर रहे हैं उसी से जुड़ी रपट का देखें वीडियो