-
Advertisement
![G-Kishan-Reddy](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/G-Kishan-Reddy.jpg)
देश के हर पर्यटन स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज होना बेहद जरूरी: जी किशन रेड्डी
धर्मशाला। देश के हर पर्यटन स्थल पर (Every tourist destination in the country) भारत का राष्ट्रीय ध्वज होना बेहद जरूरी है। इससे विदेशी पर्यटकों की नजर में भारत देश की अच्छी छवि बनेगी। साथ ही सभी पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त करना होगा, ताकि विदेशी पर्यटकों में वहां का गलत इम्पैक्ट (Impact) न पड़ सके। ये निर्देश केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी (Union Tourism Minister G Kishan Reddy) ने धर्मशाला में आयोजित 3 दिवसीय राज्य पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन में मंत्रियों व अधिकारियों को दिए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही रहस्यों का खजाना, नहीं जान पाया कोई- अजय भट्ट
वहीं मंगलवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो गया। इसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) ने मेडिकल टूरिज्म, मध्य प्रदेश ने फॉरेस्ट (Forest) और वाइल्डलाइफ, छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) ने अपने आदिवासी कल्चर और फॉरेस्ट, गोवा ने अपने समुद्री बीच और होम स्टे के अनुभव को शेयर किया। सभी राज्यों के प्रतिनिधिमंडल ने एक.दूसरे राज्यों को अपनी योजनाओं से अवगत कराया। इससे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सभी राज्यों से कहा कि वह अपने यहां पर्यटन के क्षेत्र का बजट बढ़ाएं, इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री व अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्र में होटलियर्स, गाइड्स (Hoteliers, Guides) मीडिया व अन्य कारोबारियों के साथ बैठकें करें और एक प्लान तैयार करें जिससे पर्यटन व्यवसाय को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत की वेबसाइट सबसे अच्छी होनी चाहिए इसके लिए सभी राज्य अपने पर्यटन स्थलों व अपने त्योहारों की छोटी व सुंदर वीडियो बनाकर भेंजे। इसके लिए स्पेशल सोशल मीडिया टीमों का गठन करें और अपने बजट का 5 प्रतिशत सोशल मीडिया (Social Media)के लिए खर्च करें। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि अगली बार इस तरह का सम्मेलन करेंगे तो सभी राज्यों का प्लान तैयार हो।