-
Advertisement
#Melodi : पीएम मोदी के साथ मेलोनी का नया पोस्ट, वीडियो में दिखी दोनों की दोस्ती
G-7 Summit : नेशनल डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मलेन के लिए इटली (Italy) दौरे पर थे। यहां पहुंचने पर इतालवी पीएम जॉर्जिया मेलोनी (PM Georgia Meloni) ने उनका वार्म वेलकम किया। यह दोनों ही प्रधानमंत्री पिछले साल भी इंटरनेट (Internet) पर खूब चर्चा में रहे थे। ऐसे में इटली की प्रधानमंत्री ने अब अपने मेलोडी टीम (Melodi) को नया कंटेंट दे दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (Twitter) पर शेयर की है जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
पांचवी बार जी-7 में शामिल हुए पीएम
गौर हो, पीएम मोदी और इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी ((PM Georgia Meloni) पिछले साल से ही चर्चा में बने हुए थे। यूजर्स भी मजे लेने के चक्कर में दोनों नेताओं के पोस्ट शेयर कर रहे थे और दोनों के लिए एक प्यारा हैशटैग भी यूजर्स ने बनाया था। अब इसी हैशटैग के लिए इटली की पीएम ने पोस्ट की है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ वीडियो शेयर किया, जिसमें इटली की पीएम कहते हुए सुनाई देती हैं, “हेलो फ्रॉम द मेलोडी टीम ।” दोनों की इस दोस्ती को खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें, जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी (PM Modi) ने पांचवी बार हिस्सा लिया है। जबकि भारत ने कुल 10 बार इस सम्मलेन में हिस्सा लिया है। वहीं, पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 summit) के एक संवाद सत्र में अपने नेताओं को सम्बोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने कहा- भारत के लोगों ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत के रूप में जो ‘‘आशीर्वाद” दिया है, वह ‘‘लोकतंत्र की जीत” है।