-
Advertisement
बीजेपी को निर्दलीयों के इस्तीफे की क्यों है जल्दी, राज्यपाल पर भी बना रहे दबाव
Jagat Singh Negi: शिमला। प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) ने बीजेपी पर हमला साधा है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार गिराने की नापाक कोशिश बीजेपी (BJP) ने की थी अब यह स्पष्ट हो गया है। बीजेपी निर्दलीयों के इस्तीफे (Resignation of Independents) स्वीकार कराने पर अड़ी हुई है। इस मामले में अब बीजेपी के लोग प्रदेश के राज्यपाल (Governor) को भी खींच लाए हैं।
इस्तीफे की जांच को लेकर दी गई शिकायत
नेगी ने कहा कि इन तीनों निर्दलीयों के इस्तीफे के पीछे की वजह उनकी स्वेच्छा है या बीजेपी का दबाव और प्रलोभन, इसकी जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष (Assembly speaker) को शिकायत दी गई है। इस शिकायत पत्र में उन्होंने निर्दलीयों के इस्तीफे से पहले के 30 दिनों का पूरा ब्यौरा दिया है। जिसमें इस्तीफे से 30 दिन पहले से यह तीनों निर्दलीय बीजेपी के आश्रय में प्रदेश के बारह पांच सितारा होटल में रुके। हेलीकॉप्टर में घूमते रहे। वहीं अब बीजेपी के लोग प्रदेश के राज्यपाल पर दबाव बनाकर इन निर्दलीयों का इस्तीफा स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं।
देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी
जगत सिंह नेगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और बीजेपी नेताओं ने जो हरकत की है वह असंवैधानिक होने के साथ-साथ अपराधिक घटना भी थी। नेगी ने कहा कि इसको लेकर इलेक्शन कमीशन को उन्होंने लिखित शिकायत भी दी थी लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बीजेपी देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है और ऐसा ही चला रहा तो देश फिर गुलामी की ओर बढ़ेगा।