-
Advertisement
![Jp-nadda-and-cm](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Jp-nadda-and-cm.jpg)
जगत प्रकाश नड्डा और सीएम जय राम ठाकुर ने किया एम्स का निरीक्षण
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जगत प्रकाश नड्डा और सीएम जय राम ठाकुर (Jagat Prakash Nadda and CM Jai Ram Thakur) ने आज बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ;एम्सद्ध का दौरा किया तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लगभग 1471 करोड़ रुपए की लागत (Approx 1471 crores cost) से निर्मित इस संस्थान का उद्घाटन बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह भी पढ़ें- शिमला में बारिश शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर मंडराए बादल
लगभग 247 एकड़ क्षेत्र में फैले 750 बिस्तरों वाले इस चिकित्सा संस्थान में प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं (Medical Facilities) उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर एम्स के निदेशक डॉण् वीर सिंह नेगी ने बीजेपी अध्यक्ष और सीएम का स्वागत किया और संस्थान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एम्स परिसर (AIIMS Campus) के निरीक्षण के बाद जगत प्रकाश नड्डा तथा जय राम ठाकुर ने पीएम के रैली स्थल लुहणू मैदान का दौरा भी किया। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यपए डीसी पंकज रायए पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।