-
Advertisement
हम तो मजाक का पात्र बन गए,कैसी सांसद चुनकर भेजी हैः कंगना पर बोले नेगी
Jagat Singh Negi Attack Kangana Ranaut: हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Revenue Minister Jagat Singh Negi) ने मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut, BJP MP)के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह का बयान एक सांसद की ओर से आया है, वह किसी अनपढ़ व्यक्ति से भी नहीं आ सकता। इस तरह की मूर्खतापूर्ण बातों को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। मीडिया से बातचीत के दौरान नेगी ने कहा मंडी( Mandi) की जनता अब पछता रही है कि एक कैसी सांसद को चुनकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में भेजा है। हम तो मजाक का पात्र बन गए, दूसरे प्रदेशों के लोग सोचते होंगे कि हमने किस तरह का सांसद चुन कर भेजा है, जिसको कोई समझ ही नहीं है। कंगना अब सांसद है। इनको सोच समझकर बयान देने चाहिए।
पीएम का मुख्य न्यायधीश के घर जाना दुर्भाग्यपूर्ण
जगत सिंह ने कहा कि हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के घर चले गए, जो लोकतंत्र के लिए अपने आप में एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है। अब तक किसी ने ऐसा नहीं किया। संविधान निर्माताओं ने लोकतांत्रिक प्रणाली को बनाए रखने के लिए जो व्यवस्था बनाई उसको पीएम ने छिन्न-भिन्न कर दिया है और हाल यह है कि लोगों का भरोसा अब न्याय व्यवस्था से भी उठ गया है। उन्होंने कहा कि पीएम का इस तरह मुख्य न्यायधीश के घर जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। नेगी ने कहा कि पीएम के चरित्र और चेहरे में फर्क है। वो जहां जाते हैं खुद को वहां का बताते हैं। कांग्रेस की गारंटियों (Guarantees)पर पीएम ने खूब शोर मचाया लेकिन जम्मू कश्मीर और हरियाणा में उन्हीं गारंटियों के नाम बदलकर चुनाव में दे रहे हैं। 10 साल में पीएम मोदी के कार्यकाल में देश बर्बाद हो चुका है। लोग अब समझ गए हैं और कांग्रेस पर भरोसा जाता रहे हैं। आगामी चुनाव में बीजेपी की बुरी तरह से हार निश्चित है।
1 करोड़ 40 लाख सेब की पेटियां फल मंडियों में पहुंची
वहीं इस साल के सेब सीजन (Apple Season) को लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार सीजन थोड़ा देरी से चल रहा है। अब तक 1 करोड़ 40 लाख सेब की पेटियां फल मंडियों में पहुंची है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार MIS के तहत भी कम सेब खरीदा गया है। अब तक कुल 23 हज़ार मेट्रिक टन सेब सरकार ने खरीदा है। उन्होंने कहा कि इस बार से सीजन के देरी से होने की वजह सबसे बड़ी वजह प्रतिकूल मौसम है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में इस बार सीजन देरी से आया है।