-
Advertisement
Jaguar Land Rover की यह इलेक्ट्रिक Car चार सेकंड में पकड़ती है 100KM की रफ्तार
नई दिल्ली । भारत में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) का चलन बढ़ाने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं, लेकिन लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rove जल्द इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने वाली है। ये कार 4.8 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। Jaguar Land Rover की यह कार I-PACE है। आई-पेस यह एक एसयूवी है और इसकी पहली यूनिट भारत पहुंच भी चुका है। फिलहाल भारत में I-PACE की टेस्टिंग की जाएगी।
क्या-क्या रहेगा गाड़ी में खास
इस कार की यूनिट भारत पहुंचने से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। गाड़ी में 90 kWh की लिथियम-आयन बैटरी का लगाई गई है। यही इसकी स्पीड का राज़ है। आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार यूरोप में 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन भारत में यह कार इस साल लॉन्च की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत भी भारत में एक करोड़ से ज्यादा रहेगी। इसके अलावा इसकी रेंज भी करीब 400 किलोमीटर की रहेगी।
I-Pace को तीन वेरिएंट्स S, SE और HSE में पेश किया जाएगा। आई-पेस एसयूवी में, 4G वाई-फाई हॉट स्पॉट स्लॉट 665 लीटर का बूटस्पेस रहेगा, जिस आप 1453 लीटर तक भी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा कार में डुअल-स्क्रीन इनकंट्रोल टच प्रोडुओ इंन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक HDMI/HML पॉर्ट भी दिया गया है। हालांकि इसकी में ज्यादा बदलावा नहीं किया गया है, लेकिन यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है इसलिए इसके फीचर्स में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है।